परिवहन विभाग का विशेष प्रवर्तन अभियान : बिना परमिट, नियम विरुद्ध वाहन और बिना हेलमेट चालकों पर सख्त कार्यवाही

नर्मदापुरम। परिवहन विभाग नर्मदापुरम द्वारा हाईवे पर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती रिंकु शर्मा के नेतृत्व में प्रभारी संभागीय सुरक्षा स्क्वाड हिमांशु जैन ने सघन जांच अभियान में 55 से अधिक वाहनों की जांच की। इस दौरान परमिट, AITP परमिट एवं अन्य नियम उल्लंघन पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की गई।
अभियान के दौरान लगभग 10 वाहनों पर कुल 17,000 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई तथा एक वाहन को जब्त कर कार्यालय परिसर में खड़ा किया गया। इसके अतिरिक्त, बिना हेलमेट चल रहे 40 से अधिक दोपहिया वाहन चालकों के चालान काटे गए और उन्हें भविष्य में बिना हेलमेट वाहन न चलाने की समझाइश भी दी गई। परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह से ही लगातार बिना हेलमेट चलने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। विभाग द्वारा गत माह से लेकर अभी तक 103 दो पहिया वाहनों पर 30,099/- रुपए की चलानी कारवाही की जा चुकी है।
इसके साथ ही परिवहन विभाग द्वारा जन सहयोग के माध्यम से 50 से अधिक हेलमेट का निशुल्क वितरण भी किया जा चुका है।