राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय वायरल हेपेटाईटिस कन्ट्रोल कार्यक्रम के अंतर्गत फील्ड स्टाफ का प्रशिक्षण संपन्न

नर्मदापुरम। जिला प्रशिक्षण केंद्र नर्मदापुरम में बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. नरसिंह गेहलोत के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम (NLEP) एवं राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम (NVHCP) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में जिले के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, सीपीएससी कंसलटेंट, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, एनएमए, एनएमएस, इंचार्ज डिलीवरी पॉइंट एवं टीआई एनजीओ स्टाफ ने भाग लिया। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. संजय पुरोहित ने बैठक के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक अवस्था में कुष्ठ रोगियों की पहचान, उपचाररत एवं उपचार मुक्त रोगियों का फॉलोअप किया जाना आवश्यक है। साथ ही, रोगियों के संपर्क में आए व्यक्तियों को रोग से बचाव हेतु सिंगल डोज रिफामपिसिन दवा उपलब्ध कराई जाएगी।
इसी प्रकार राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त गर्भवती महिलाओं की हेपेटाइटिस-बी जांच अनिवार्य होगी। हैपेटाइटिस-बी पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के नवजात शिशुओं को जन्म के बाद HBIG का टीका लगाया जाएगा, जिससे शिशुओं को संक्रमण से बचाया जा सके। प्रशिक्षण में राज्य स्तर से पधारे विशेषज्ञ धर्मेंद्र कुशवाहा एवं गोविंद सराठे (एनएमएस) ने प्रतिभागियों को कुष्ठ उन्मूलन एवं उपचार संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की।