शक्ति शौर्य महारास के लिए प्रशिक्षण शुरू , नवरात्रों में अपने हाथों में तलवार और लाठियां थामकर मातृ शक्तियां करेंगी शक्ति की आराधना

नर्मदापुरम। नर्मदापुर युवा मंडल द्वारा नवरात्रों में 27 सितंबर को अग्निहोत्री गार्डन में महिला सशक्तिकरण के लिए शक्ति शौर्य महारास का आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन नेहरू पार्क में शाम 4:00 से 5:00 बजे तक 100 से अधिक मातृ शक्तियां विशेष ट्रेनिंग ले रही है। शक्ति शौर्य महारास किया द्वितीय वर्ष है मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के महिला सशक्तिकरण अभियान की प्रेरणा से यह आयोजन किया जा रहा है। मातृ शक्तियां अपने हाथों में तलवार और लाठियां थामकर मां शक्ति की आराधना करेगी। इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से मातृ शक्तियों को 25 सितंबर तक विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। इस प्रशिक्षण में मातृ शक्तियां अपने हाथों में तलवार, लाठियां और खप्पर रखने की ट्रेनिंग ले रही है। नवरात्रों में मातृ शक्तियां शक्ति की पूजा शक्ति के लिए करेंगी।