माटी गणेश सिद्ध गणेश कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण सम्पन्न

आनंद कुमार नामदेव

माटी गणेश सिद्ध गणेश कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण सम्पन्न

नर्मदापुरम/ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड नर्मदापुरम द्वारा चयनित नवांकुर संस्थाओं एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्यों को “माटी गणेश – सिद्ध गणेश” कार्यक्रम के अंतर्गत मिट्टी के गणेश प्रतिमाएं बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण की शुरुआत अतिथियों समाजसेवी वैभव शर्मा, श्रीमती चित्रा हर्णे एवं श्री कौशलेश तिवारी द्वारा भगवान श्रीगणेश की पूजा-अर्चना से हुई। तत्पश्चात नर्मदा समग्र के प्रशिक्षक श्री विवेक भट्ट ने प्रतिभागियों को पर्यावरण अनुकूल मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे। प्रशिक्षार्थियों द्वारा तैयार की गई गणेश प्रतिमाएं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त होमगार्ड श्री श्याम जी एवं नर्मदापुरम नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव को भेंट की गईं। यह प्रशिक्षण नर्मदापुरम स्थित तिलक भवन, सेठानी घाट पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संभाग समन्वयक श्री कौशलेश प्रताप तिवारी, जिला समन्वयक श्री पवन सहगल, ब्लॉक समन्वयक श्री नरेन्द्र देशमुख, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि आनंद कुमार नामदेव, संजय सराठे, साहिल तिलोटिया, नरेंद्र पटेल तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों से मनोज गौर, श्रवण निमोदा, मुकेश गौर, मेंटर नीरज चतुर्वेदी,श्रीमती नेहा तिवारी, राजेश गौर, अभिलाष, एम.एस.डब्ल्यू. छात्रा श्रीमती मालती राणा, रचित तिलोटिया, रामकुमार कुशवाहा, रामकिशन कुशवाहा, कपिल गौर, दीपक मालवीय सुनील कुमार साकेत, दौलत राम यादव,अभिषेक डोलरिया, नरेश पटेल,रामकुमार कुशवाहा, बदामी लाल चौरे, श्रीमती दुर्गा यादव, श्रीमती कामिनी चौरे, विशाल यादव, श्रीमती उमा पांडे एवं अनेक सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन आनंद कुमार नामदेव द्वारा किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *