जी एस टी कम होने से व्यापारियों को भी लाभ हुआ एवं आम नागरिकों भी लाभ हुआ – सांसद श्रीमति माया नारोलिया

नर्मदापुरम। राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नरोलिया ने आज मीनाक्षी चौक पर स्थानीय व्यापारी बंधुओं से भेंट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लागू नई जीएसटी दरों पर की गई कटौती पर उनके विचार जाने एवं स्वदेशी अपनाने के लिए दुकानदार से आग्रह किया ।
इस दौरान नपा अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, विधायक प्रतिनिधि महेन्द्र यादव,जिला महामंत्री प्रसन्न हर्णे,
जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी,संभागीय कार्यालय मंत्री हंस राय, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर बढ़ानी,मण्डल अध्यक्ष रूपेश राजपूत,विवेक गौर,पूर्व पार्षद नन्द किशोर यादव,संजीव मिश्रा,महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष श्रीमती कंचन राजपूत, श्रीमति रोमा नारोलिया,नगर मंत्री कमल राव चव्हाण,सुमित गौर,अजय रत्नानी,लक्ष्मण बेस,धनराज यादव,जसवीर बाबरा,राजेश व्यास,ऋषभ शुक्ला,शिप्रा ठाकुर, नम्रता वाधवानी,लता तोमर एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।