आज कटनी आयेंगे मुख्यमंत्री, माइनिंग कॉन्क्लेव में करेंगे शिरकत, विपक्ष के निशाने में होगा माइनिंग घोटाला

कटनी से जिला ब्यूरो आदेश खरया 

कटनी। प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज कटनी पहुंच रहे हैं। वे यहां माइनिंग कॉन्क्लेव सहित कुछ स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर वे कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कर सकते हैं।

दोपहर 2.40 पर पहुंचेंगे कटनी

जारी प्रोटोकॉल के अनुसार जबलपुर के डुमना विमान तल से दोपहर 2.20 मिनट पर वे हेलीकॉप्टर से कटनी के लिए रवाना होंगे तथा दोपहर 2.40 मिनट पर वे कटनी के झिंझरी में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। जिसके बाद वे होटल अरिंदम में माइनिंग कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। करीब सवा 2 घंटे वे माइनिंग से जुड़े उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि कटनी जिले में माइनिंग उद्योग से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं भी वे कर सकते हैं।

यहां माइनिंग घोटाला को लेकर घेरने की भी तैयारी

कटनी पहुंच रहे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को घेरने के लिए यूथ कांग्रेस भी अपनी कमर कस चुका है। जिले के विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक से जुड़ी माइनिंग कंपनीज के द्वारा किए गए कथित माइनिंग घोटाले को लेकर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस सहित मीडिया भी सीएम को निशाना बना सकते हैं।

माइनिंग कॉन्क्लेव के बहाने होर्डिंग्स और पोस्टर पर बहा पैसा

जिले में माइनिंग की प्रचुर संभावनाओं के बावजूद जिला प्रशासन का फोकस योजना से अधिक प्रचार में नजर आ रहा है। माइनिंग कॉन्क्लेव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शहर को बड़ी बड़ी होर्डिंग्स और कट आउट से पाट दिया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *