आज रेवा सिटी में अंबे मां के दरबार में होगी भजन संध्या

नर्मदापुरम। शहर में इन दिनों नवरात्रि की धूम है और जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। श्रद्धालु देवी भक्ति में लीन है। पंडाल सज गए हैं और शहर भर में देवी जागरण , भजन संध्या सहित अन्य धार्मिक आयोजन का कार्यक्रम किया जा रहे हैं। इसी के चलते रेवा सिटी कॉलोनी में आज भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है । रात 8 बजे से भजन गायक राहुल शर्मा , बलराम रघुवंशी देवी मां के भजनों की प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही यहां पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही माता महाकाली समिति एवं समस्त कॉलोनी वासियों के तत्वाधान में अनेक कार्यक्रम हो रहे हैं। कल मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वहीं 28 को फैंसी ड्रेस, डांस प्रतियोगिता होगी । 29 सितंबर को देवी जागरण का आयोजन किया जाएगा । वहीं 30 को महा आरती होगी। पंडित हरिओम मिश्रा के सानिध्य में यहां पर धार्मिक आयोजन के हो रहे हैं और भारी मात्रा में यहां पर भक्त पहुंच रहे हैं । माता महाकाली समिति के पदाधिकारी सदस्यों द्वारा रोज कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है।