नर्मदापुरम नगर में नजूल लीज नवीनीकरण में आ रही कठिनाइयों के निराकरण हेतु पूर्व नपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री सहित जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र लिखा।

नर्मदापुरम । नगर में नजूल लीज नवीनीकरण में आ रही कठिनाइयों के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री सहित जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र लिख भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक और पूर्व नपाध्यक्ष ने निवेदन किया कि
नर्मदापुरम नगर में नजूल भूमि पर प्रदत्त पट्टों (लीज) के नवीनीकरण की प्रक्रिया लंबे समय से अत्यंत विलंबित है। नगर के नागरिक आवश्यक दस्तावेजों सहित लगातार आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं, किंतु संबंधित विभागों में कार्यवाही अत्यंत धीमी गति से हो रही है। इस कारण से नागरिकों की आवासीय एवं व्यावसायिक संपत्तियों से जुड़े आवश्यक कार्य जैसे नामांतरण, बैंक ऋण की सुविधा, भवन निर्माण अनुमति आदि लंबित हो रहे हैं। इससे नगर के सैकड़ों नहीं, बल्कि हजारों परिवार प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित है। नवीनीकरण प्रक्रिया में आ रही प्रमुख कठिनाइयाँ जैसे ऑनलाइन प्रणाली में बार-बार तकनीकी त्रुटियाँ,भूमि अभिलेखों एवं नगर पालिका अभिलेखों में असंगति, अधिकारियों द्वारा स्पष्ट दिशा-निर्देशों का अभाव,अनेक प्रकरण वर्षों से लंबित, प्राकृतिक आपदाओं में मूल दस्तावेज नष्ट हो जाने से अनेक परिवारों को अतिरिक्त कठिनाई आदि ।
डॉ अखिलेश खंडेलवाल ने पत्र में निवेदन किया कि
नागरिकों का यह विनम्र आग्रह है कि इस वैधानिक एवं अत्यंत आवश्यक प्रक्रिया को सुगम, पारदर्शी एवं समयबद्ध बनाया जाए। निम्नानुसार कार्यवाही की अपेक्षा भी की।
• नजूल लीज नवीनीकरण हेतु एकल खिड़की प्रणाली (Single Window System) लागू की जाए अथवा नगर में विशेष शिविर आयोजित किए जाएँ।
• सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएँ।
• लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु नर्मदापुरम में विशेष अभियान चलाया जाए।
उन्होंने लिखा कि यदि यह
व्यवस्था सुनिश्चित हो जाती है तो नगर के हजारों नागरिकों को बड़ी राहत प्राप्त होगी और शासन की जनहितैषी छवि और भी सुदृढ़ होगी।
मुख्यमंत्री के साथ पत्र की प्रतिलिपि प्रभारी मंत्री,प्रमुख सचिव,राजस्व, कमिश्नर नर्मदापुरम,कलेक्टर नर्मदापुरम को भी प्रेषित की है।