NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

शासन की योजनाओं का धरातल पर हो प्रभावी क्रियान्‍वयन, नागरिकों को मिले समस्‍याओं का उचित निराकरण : कलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना

नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में सोमवार को समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन,जनसुनवाई, सीपीग्राम, समाधान ऑनलाइन, न्यायालयों/आयोगों में लंबित प्रकरण, ज़िला अधिकारियों द्वारा स्कूल/हॉस्टल/आंगनबाड़ी/स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण, ई ऑफिस, समग्र ekyc अभियान, भावांतर योजना प्रगति, खाद वितरण, उपार्जन भुगतान तथा वर्षा पश्चात सड़कों की मरम्मत सहित अन्य योजनाओं एवं अभियानों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की।

बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, सीपीग्राम, समाधान ऑनलाइन में लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए की कोई भी विभाग डी ग्रेड में ना रहे। विभाग प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि आगामी एक सप्ताह में अपनी ग्रेडिंग में सुधार लाकर ए ग्रेड में स्थान प्राप्त करें। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी यह ध्यान दें कि सीएम हेल्पलाइन की कोई भी शिकायत अनअटेंडेड ना रखें। सभी शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही विवरण अंकित किया जाए। उन्होंने सिवनी मालवा तहसील के काम प्रगति प्रतिशत होने पर असंतोष व्यक्त किया एवं निर्देश दिए की आगामी एक सप्ताह में शिकायतों के निराकरण में अपेक्षाकृत प्रगति लाए अन्यथा संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान निर्देश दिए की सभी सीएमओ 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों पर विशेष ध्यान दें। इसी प्रकार जनसुनवाई के तहत प्राप्त शिकायतों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए की 1 वर्ष से पूर्व लंबित कोई भी शिकायत पेंडिंग ना रखी जाए। न्यायालय एवं आयोग के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए की आयोग एवं न्यायालय के लंबित प्रकरणों में शासकीय अधिवक्ता के साथ समन्वय कर अवमानना आदि के प्रकरणों में समय अवधि में जवाब प्रस्तुत करें

कलेक्टर ने स्कूलों, छात्रावासों, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं स्वास्थ्य संस्थाओं के निरीक्षण की प्रगति पर भी जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को नियमित फील्ड विजिट करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी शासकीय संस्थाओं के भ्रमण के दौरान पाई गई कमियों की वस्तु स्थिति से संबंधित जिला अधिकारी को अवगत कराएं तथा दोबारा निरीक्षण के दौरान उन सभी कमियों को विशेष रूप से आंकलन करें। कलेक्टर ने इस दौरान विभिन्न अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण भ्रमण की जानकारियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की।

समय सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर ने भावांतर योजना की प्रगति, खाद वितरण, मूंग उपार्जन भुगतान की स्थिति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए की मध्य प्रदेश शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता एवं किसान हितैषी भावांतर योजना की संपूर्ण एवं स्पष्ट जानकारी कंट्रोल रूम के माध्यम से कृषकों को दी जाए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए प्रारंभ की गई भावांतर योजना के तहत किसान पंजीयन केंद्रों एवं अन्य माध्यमों से योजना अंतर्गत किसानों के पंजीयन सुनिश्चित किए जाएं। साथ ही कंट्रोल रूम द्वारा किसानो की हर प्रकार की भ्रांतियां का समाधान भी किया जाए। इस दौरान उन्होंने जिले में खाद आपूर्ति की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देश दिए की सभी एसडीएम खाद आपूर्ति पर निरंतर निगरानी रखें। अपने-अपने क्षेत्र में सतत रूप से निरीक्षण करें। किसानों को आवंटन के अनुरूप खाद आपूर्ति की जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि अमानक एवं नकली खाद का भंडारण एवं विक्रय ना हो। साथ ही किसानों को निजी संस्थाओं द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे खाद के विक्रय मूल्य पर भी नजर बनाए रखें।

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए की जिला एवं तहसील स्तरीय सभी शासकीय कार्यालय में ई ऑफिस के माध्यम से ही कार्यालयीन गतिविधियां संपादित हो सभी कार्यालय प्रमुख यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कुछ कार्यालयों द्वारा ई ऑफिस के माध्यम से अभी भी फाइल संचालन नहीं करने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस प्रकार की लापरवाही ना हो यह सुनिश्चित करें एवं समस्त कार्यालयीन गतिविधियां ई ऑफिस के माध्यम से ही की जाए।

कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक के दौरान सड़क विभाग से संबद्ध सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्षा पश्चात सड़कों का मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए की वर्षा कल के दौरान चिन्हित किए गए मुख्य मार्गो पर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ मरम्मत करवाई जाए। इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने ईकेवाईसी, उपार्जन भुगतान आदि की भी विस्तारपूर्वक समीक्षा की। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने दायित्वों का समयबद्ध एवं प्रभावी निर्वहन करें तथा शासन की प्राथमिकता वाले योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर  राजीव रंजन पांडे, संयुक्त कलेक्टर  विजय राय,  देवेंद्र प्रताप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट  बृजेंद्र रावत, डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर शाहिद अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे ।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *