नपाध्यक्ष ने पौध रोपकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश वार्ड क्रमांक 23 में किया पौधरोपण
नर्मदापुरम्। नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा वार्ड क्रमांक 23 में पौधरोपण कर पर्यावरण का संरक्षण का संदेश दिया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में पार्षद सहित वार्डवासी उपस्थित रहे। नगरपालिका परिषद द्वारा आयोजित अमृत हरित अभियान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 23 में पार्षद बंटी परिहार के वार्ड में पौधरोपण किया गया। साथ ही पौधरोपण कर उसके संरक्षण का संकल्प लिया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में पार्षद बंटी परिहार, सिटी मैनेजर दिव्या मिश्रा, उपयंत्री रीना गुप्ता, गौरव वर्मा सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
