पति की दरांती से हुई हत्या, शराब पीकर पत्नी से मारपीट और बच्चों को प्रताड़ित करता था । पुलिस ने किया खुलासा

नर्मदापुरम । पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस. थोटा के मार्गदर्शन में नर्मदापुरम की देहात पुलिस ने रोहना में हुए अंधे कत्ल का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर आरोपिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना देहात को 7 अक्टूबर को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रोहना स्थित सुधीर चौहान के खेत (खलिहान) में धान के बीच एक अज्ञात शव औंधे मुंह पड़ा है। प्रकरण की गंभीरता को द्रष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस. थोटा द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी देहात सौरभ पांडे को निर्देशित किया गया । थाना प्रभारी देहात द्वारा मय हमराह बल, एफएसएल टीम एवं शासकीय फोटोग्राफर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर फोटोग्राफी की गई तथा पंचनामा कार्यवाही पूर्ण की गई। जांच में मृतक की पहचान राजू धुर्वे पिता रामलाल धुर्वे 30 वर्ष निवासी ग्राम झिरपी, थाना सिराली, जिला हरदा के रूप में हुई. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में गले पर चोट और खून बहने से मृत्यु होना पाया गया। जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि घटना के दिन मृतक की पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके गई थी। संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी सेवन्ती को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने पति द्वारा शराब के नशे में हमेशा मारपीट करने और बच्चों को प्रताड़ित करने से परेशान होकर घटना की रात दरांती से हत्या करना स्वीकार किया। हत्या के बाद शव को खेत में फेंककर, खून के निशान व कपड़े धोकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की और बच्चों को लेकर मायके चली गई। आरोपिया सेवन्ती के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दरांती, घटना के समय पहने कपड़े एवं मृतक के कपड़े जप्त कर आरोपिया के विरुद्ध थाना देहात में अप क्र. 613/25 धारा 103 इजाफा 238 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
अंधे हत्याकांड का खुलासा करने में में SDOP नर्मदापुरम जितेन्द्र पाठक, थाना प्रभारी देहात निरी. सौरव पाण्डे, उपनिरीक्षक मोनिका गौर, सउनि प्रवीण शर्मा, सउनि दिनेश कुमार मेहरा,प्रआर. मनोज सोनी, प्रआर. नवीन दुबे, म प्र.आर. पदमा, आर. जितेन्द्र राजपूत, आर. भूपेन्द्र, आर. फोटोग्राफर बंटी चौहान एवं प्र.आर. चालक संजय यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।