कमिश्नर ने कैबिनेट बैठक की तैयारी के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-
नर्मदापुरम । गुरुवार को नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने संभाग के समस्त सभी संभागीय अधिकारियों के साथ 3 जून को पचमढ़ी में आयोजित होने वाली कैबिनेट बैठक की तैयारी के संबंध में की जा रही तैयारी की समीक्षा कर संभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमिश्नर ने कहा कि कि आगामी 3 जून को पचमढ़ी में मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक प्रस्तावित है जिसमें 2 जून से ही मंत्री गणों एवं अन्य अधिकारियों का आवागमन होना शुरू हो जाएगा। उन्होंने पूरे कार्यक्रम के संचालन के लिए सीईओ जिला पंचायत टी प्रतिक राव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इनके सहायक के रूप में एसडीएम पिपरिया श्रीमती अनीशा श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है। बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कैबिनेट बैठक के लिये की जा रही तैयारियों के संबंध में कमिश्नर श्री तिवारी को अवगत कराया।
कमिश्नर ने बैठक के लिए आने वाले मंत्रीगणों एवं प्रमुख सचित स्तर के अधिकारियों के लिए लाइजनिंग अधिकारियों की नियुक्ति करनें के निर्देश दिये और कहा कि सभी लाइजनिंग अधिकारी अपनें सौपें गये दायित्व को पूरी निष्ठा से निभायें। कमिश्नर ने बैठक के दौरान संपूर्ण पचमढ़ी क्षेत्र में ट्रैफिक एवं पार्किंग की सुचारू व्यवस्था किए जाने के लिए निर्देश जारी किए। उन्होंने निर्देश दिए कि मंत्रीगण एवं अन्य अधिकारियों के लिए उनके आवास के अनुसार पार्किंग स्थल चिन्हित किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुविभागीय अधिकारी पिपरिया के साथ समन्वय स्थापित कर कैबिनेट बैठक में उपस्थित होने वाले मंत्रीगणों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के आवास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कमिश्नर ने मंत्रीगण एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के भ्रमण की संभावना को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में जिप्सी वाहन की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने एसई विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि विद्युत व्यवस्था के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएं। पावर कट आदि की समस्या होने पर पर्याप्त मात्रा में मंत्रीगण एवं अधिकारियों के आवास तथा बैठक स्थल पर जनरेटर की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने सीईओ साडा को निर्देश दिए कि पर्यटन स्थलों पर साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही कैबिनेट बैठक स्थल राजभवन एवं मुख्यमंत्री निवास रविशंकर भवन को साफ और स्वच्छ रखने के निर्देश दिये। कमिश्नर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को एमपीटी के साथ समन्वय स्थापित कर भोजन आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री तिवारी ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी पिपरिया को निर्देश दिए की 3 जून को बैठक स्थल आदि जगहों पर फायर ब्रिगेड, काऊ कैचर आदि संसाधनों की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। बैठक के दौरान कमिश्नर ने कैबिनेट बैठक स्थल पर पर्याप्त एवं तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने लायजनिंग ऑफिसर्स के रूप में संभागीय एवं जिला अधिकारियों को नियुक्त करते हुए निर्देशित किया कि संबंधित मंत्रीगणों के आगमन के पूर्व ही आवास आदि व्यवस्था की पूर्व नियोजित रूप से सुनिश्चित कर ले।
बैठक के दौरान पुलिस महानिरीक्षक श्री मिथिलेश कुमार शुक्ला, मुख्य वन संरक्षक श्री अशोक कुमार, फील्ड डायरेक्टर श्रीमती राखी नंदा, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह, प्रभारी जिला पंचायत सीईओ टी प्रतिक राव, अपर कलेक्टर डीके सिंह, उपायुक्त राजस्व गणेश कुमार जायसवाल, संयुक्त आयुक्त विकास जीसी दोहर, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।