सीएम को घेरने से पहले गिरफ्तार किए गए युवा कांग्रेसी माइनिंग घोटाले को लेकर निशाने में थे मुख्यमंत्री

कटनी से जिला ब्यूरो आदेश खरया
कटनी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कटनी प्रवास दौरान माइनिंग घोटाले को लेकर उन्हें घेरने से पहले ही युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक से जुड़ी माइनिंग कंपनीज पर 2000 करोड़ के माइनिंग घोटाले का आरोप लगाते हुए यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशु मिश्रा के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा आज सीएम डॉ मोहन यादव को घेरने की योजना बनाई गई थी। सभी कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर सीएम के विरोध में प्रदर्शन करने की तैयारी में थे। लेकिन मुख्यमंत्री के कटनी आगमन से पूर्व ही पुलिस अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर अस्थाई जेल में भेज दिया। गौरतलब है कि माइनिंग कॉन्क्लेव में शिरकत करने आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कटनी प्रवास पर हैं।