300 वर्ष प्राचीन श्री दाऊजी मन्दिर पर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा श्री बलभद्र बलदेव का जन्मोत्सव कल

नर्मदापुरम। भगवान कृष्ण के बड़े भाई श्री बलभद्र बलदेव जी का जन्मोत्सव प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कल दिनांक 29/8/2025 दिन शुक्रवार दोपहर के ठीक 12:00 बजे मनाया जायेगा।
नर्मदापुरम संभाग में एकमात्र 300 वर्ष प्राचीन श्री दाऊजी मन्दिर पर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। मंदिर न्यासी कमल वल्लभ गोस्वामी के अनुसार यह मंदिर हमारे नर्मदापुरम संभाग का ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश मैं दोनों भाइयों का एकमात्र मंदिर है। जन्मोत्सव कार्यक्रम के बारे में बताते हुए व्यवस्थापक यश वल्लभ गोस्वामी ने बताया कि भगवान बलभद्र श्री बलदाऊ जी की जन्म आरती शुक्रवार दोपहर ठीक 12.00 बजे प्राचीन श्री दाऊजी मंदिर, सेठानी घाट पर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा एवं रात्रि 9:00 बजे से दाऊजी के भक्तों द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।