नर्मदापुरम में नवरात्रि का सबसे बड़ा गरबा महोत्सव

नर्मदापुरम । नवरात्रि के पावन पर्व पर मां भगवती की आराधना हेतु होने जा रहा है नर्मदापुरम संभाग का सबसे बड़ा गरबा महोत्सव की तैयारी जोर- शोर से प्रम योग्य सोशल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा किया रहा है गरबे में विशेष रूप से सांस्कृतिक परिधान एवं धार्मिक वातावरण एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के द्वारा चलाए जा रहे पंच परिवर्तन अभियान को अभियान को गरबे में मुख्य भूमिका में रखा गया पंच परिवर्तन अभियान के गरबा पांडाल में स्लोगंस एवं पोस्टर लगाए गए हैं जिसमे हिंदू एवं हिंदुत्व की लिए जन जागरण का उद्देश्य समस्त हिंदू परिवार तक पहुंचाया जा सके इसका विशेष ध्यान सांस्कृतिक गरबा समिति द्वारा रखा गया है गरबा पांडाल में गैर हिंदू प्रवेश पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा संस्था के अध्यक्ष सुमित सैनी के द्वारा बताया गया की यह गरबा हमारी समिति घर घर में हिंदू परिवारों मे सघ ओर हिंदुत्व से जोड़ना ऐसा ध्येय हमारी संस्था का है ओर हमने मिलकर ये तय किया है की हम गरबा पंडाल मे प्रवेश लेने के लिए पारम्परिक परिवेश ही अनिवार्य रहेगा. प्रवेश द्वार पर गौ मूत्र एवं गंगाजल का छिड़काव. किया जायेगा. भगवान. विष्णु के अवतार बारह की पूजन एवं भारत माता की आरती. दुर्गा माता की आरती शस्त्र पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुवात मंत्रो से की जाएगी