NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

स्वच्छता की ओर बढ़ते कदम: रिवर व्यू कॉलोनी के रहवासियों ने स्वच्छता को बनाया संस्कार, हर शनिवार करेंगे श्रमदान

नर्मदापुरम । स्वच्छता केवल शासन का काम नहीं, बल्कि जन-भागीदारी से चलने वाला एक आंदोलन है। इसकी एक सुंदर झलक रिवर व्यू कल्चरल फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान में देखने को मिली। शनिवार सुबह रिवर व्यू कॉलोनी के नागरिकों ने हाथों में झाड़ू और डस्टबिन थामकर न केवल अपनी कॉलोनी को चमकाया, बल्की पूरे शहर के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण भी पेश किया।
नर्वदेश्वर महादेव के आंगन से शुरू हुआ ‘सफाई महायज्ञ’
अभियान का श्रीगणेश कॉलोनी स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के समक्ष वंदन कर किया गया। यहा से स्वच्छता की टोली आगे बढी और देखते ही देखते कॉलोनी की हर सड़क, घर के प्रवेश द्वार और उद्यानों (गार्डन) के चारों ओर बिखरे कचरे को साफ कर दिया गया। समिति की सदस्य शिक्षिका सरिता लुटारे ने बताया इस अभियान में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक, सभी ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
साप्ताहिक संकल्प: ‘हर शनिवार, स्वच्छता के नाम’
समिति के सदस्यों ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए संकल्प लिया है कि अब से हर शनिवार सुबह पूरी कॉलोनी के रहवासी एकजुट होकर सफाई अभियान चलाएंगे। श्रीमती शिक्षिका सरिता लुटारे ने बताया कि नई समिति के गठन के बाद सभी सदस्यों ने आपसी सहमति से यह पहल शुरू की है, ताकि कॉलोनी को आदर्श और सुंदर बनाया जा सके।
अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों का अनूठा समन्वय
इस अभियान की खास बात यह रही कि इसमें समाज के हर वर्ग के लोग शामिल हुए ने स्वयं श्रमदान करते हुए इस पहल की प्रशंसा की और भविष्य में भी निरंतर सहयोग का वादा किया। कॉलोनी में रहने वाले सेवानिवृत्त अधिकारियों, वर्तमान कर्मचारियों और महिलाओं ने मिलकर गार्डन क्षेत्र से भारी मात्रा में कचरा हटाया।
इन स्वच्छता दूतों ने किया श्रमदान
इस गौरव मयी कार्य में मुख्य रूप से के.एन. त्रिपाठी, अंकुर बिल्लौरे राकेश मालवीय, राधेश्याम अरमा, सुधीर लुटारे , शिव शंकर पगारे, योगेश पवार, लोकेश साहू, सुधीर राठौर, एस.आर. मालवीय, आर.के. पाठक, हेमंत सोलंकी के साथ नीता सोनी, पुष्पा पाठक, प्रभात भट्ट अरमा मैडम, सरिता लुटारे अनुजा मालवी पूर्णिमा त्रिपाठी और प्रीति खरे जैसे जागरूक नागरिकों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *