NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

स्वच्छता की ओर बढ़ते कदम

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण

नर्मदापुरम।स्वच्छता केवल शासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि जन-भागीदारी से चलने वाला एक सामाजिक आंदोलन है। इसी भावना को साकार करता हुआ एक प्रेरणादायक उदाहरण शनिवार सुबह नर्मदापुरम की रिवरव्यू कॉलोनी में देखने को मिला, जहाँ रिवर व्यू कल्चरल फाउंडेशन सोसाइटी के तत्वावधान में व्यापक स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया।

सुबह नागरिकों ने हाथों में झाड़ू और डस्टबिन लेकर न केवल अपनी कॉलोनी की सफाई की, बल्कि पूरे शहर को स्वच्छता का संदेश भी दिया।

नर्मदेश्वर महादेव के आंगन से शुरू हुआ ‘सफाई महायज्ञ’

स्वच्छता अभियान का शुभारंभ कॉलोनी स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के समक्ष वंदन एवं संकल्प के साथ किया गया। इसके पश्चात स्वच्छता टोली ने कॉलोनी की सड़कों, घरों के प्रवेश द्वारों एवं उद्यानों के आसपास फैले कचरे को साफ किया।

सेवानिवृत्त अधिकारी एवं समिति के संरक्षक श्री संतोष शर्मा के मार्गदर्शन में चले इस अभियान में युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।

 

साप्ताहिक संकल्प: ‘हर शनिवार, स्वच्छता के नाम’

अभियान के दौरान समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अब प्रत्येक शनिवार सुबह कॉलोनी के सभी रहवासी मिलकर नियमित स्वच्छता अभियान चलाएंगे।

श्री संतोष शर्मा ने बताया कि नई समिति के गठन के बाद यह पहल कॉलोनी को आदर्श एवं सुंदर बनाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है।

जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों का सराहनीय समन्वय

इस अभियान की विशेषता यह रही कि समाज के हर वर्ग की भागीदारी देखने को मिली। वार्ड पार्षद जीतू तिवारी ने स्वयं श्रमदान करते हुए इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

कॉलोनी में निवासरत सेवानिवृत्त अधिकारी, वर्तमान कर्मचारी एवं महिलाओं ने मिलकर उद्यान क्षेत्र से बड़ी मात्रा में कचरा हटाया।

इन स्वच्छता दूतों ने किया श्रमदान

अभियान में प्रमुख रूप से श्री के.एन. त्रिपाठी, अंकुर बिल्लोरे, राकेश मालवीय, राधेश्याम अरमा, सुधीर लुटारे, शिवशंकर पगारे, योगेश पवार, लोकेश साहू, सुधीर राठौर, एस.आर. मालवीय, आर.के. पाठक, हेमंत सोलंकी के साथ

नीता सोनी, पुष्पा पाठक, प्रभात भट्ट, अरमा मैडम, सरिता लुटारे, पूर्णिमा त्रिपाठी एवं प्रीति खरे सहित अनेक जागरूक नागरिकों ने सहभागिता निभाई।

संकल्प:

“हमारा उद्देश्य केवल सफाई करना नहीं, बल्कि नर्मदापुरम के गौरव को बढ़ाना है। हम अपनी कॉलोनी को इतना स्वच्छ बनाएंगे कि वह पूरे शहर के लिए मिसाल बने।”

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *