जनसुनवाई में कुल 88 आवेदकों की समस्याओं का समाधान किया

नर्मदापुरम । मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर राजीव रंजन पांडे ने जनसुनवाई कक्ष में कुल 88 आवेदकों की समस्याओं की सुनवाई कर उनका समाधान किया।
मंगलवार को जनसुनवाई में आए आवेदनकर्ता आशीष सराठे ग्वालटोली ने आवेदन देते हुए बताएं कि उनकी सतरास्ते स्थित नगर पालिका द्वारा आवंटित उनकी दुकान के सामने अतिक्रमणकारियों द्वारा ठेला, ऑटो तथा अन्य वाहन खड़े कर दिए जाते हैं जिससे व्यापार प्रभावित होता है एवं आवागमन में परेशानी होती है। अपर कलेक्टर पांडेय ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया। एक अन्य मामले में ज्योति अहिरवार ग्राम गोल, माखन नगर ने आवेदन देते हुए बताया कि वह जन्म से ही दोनों आंखों से दिव्यांग है एवं किसी भी प्रकार की आर्थिक गतिविधि करने मैं असमर्थ है। उन्होंने शासन की ओर से आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने हेतु आवेदन दिया। पांडे ने सामाजिक न्याय विभाग अधिकारी को नियम अनुसार उचित सहायता प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।
इसी प्रकार अनीता बाई सिवनीमालवा ने उनके पति की मृत्यु उपरांत मिलने वाली सहायता राशि प्रदाय करने हेतु आवेदन दिया। इसी प्रकार अन्य मामलों में भूमि के सीमांकन कराने, मुंग की राशि न मिलने, अत्यधिक विद्युत बिल आने की समस्या,वृद्धा पेंशन राशि ना मिलने, आवास योजना की राशि न मिलने आदि की समस्याओं के आवेदनों पर सुनवाई कर त्वरित निराकरण किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर नीलेश शर्मा, देवेंद्र प्रताप सिंह एवं विजय राय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।