एसडीएम ने किसान एवं व्यापारिक संगठनों को दी भावांतर योजना की जानकारी

इटारसी। शासन द्वारा लागू भावांतर योजना को लेकर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सह भारसाधक अधिकारी नीलेश शर्मा की अध्यक्षता में उपज मंडी समिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधि तथा व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। बैठक के दौरान किसानों और व्यापारियों को भावांतर योजना की जानकारी दी गई। साथ ही, उनसे योजना को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए गए।
बैठक के दौरान किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने सुझाव दिये कि किसानों द्वारा विक्रय की गई सोयाबीन की राशि व्यापारियों से नगद प्राप्त हो और शेष अंतर की राशि शासन स्तर से सीधे किसानों के खाते में जमा हो। किसानों की कृषि उपज की बोली न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक पर ही लगे, ताकि उन्हें उचित मूल्य प्राप्त हो सके। इसके अलावा, मॉडल भाव की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिवस मॉडल भाव को प्रदर्शित किया जाए।
अनुविभागीय अधिकारी नीलेश शर्मा ने उपस्थित किसान भाइयों एवं व्यापारिक प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनके सभी सुझावों को संकलित कर उच्च स्तर तक प्रेषित किया जाएगा।