सेवानिवृत शिक्षक सीएल सोनी की त्रयोदशी में वितरित किए फलदार पौधे

नर्मदापुरम।
शहर के हाउसिंग बोर्ड निवासी शिक्षा विभाग के स्व. सीएल सोनी की त्रयोदशी में फलदार पौधों का वितरण किया गया। उनके पुत्र विशाल सोनी ने पौधे वितरित किए। ज्ञात होगी 15 सितंबर को श्री सोनी का निधन हो गया था। उनके त्रयोदशी कार्यक्रम में प्रत्येक लोगों को आंवले का पौधा वितरित किया गया। यह पौधा उनकी पुण्य स्मृति में प्रदान किए गए। इसके साथ ही देहात थाने और स्थानीय कारागार में भी पौधों का वितरण किया गया। गौरतलब है कि श्री सोनी एक गणमान्य और विशिष्ट नागरिक थे । उनके बैकुंठ धाम जाने के बाद पौधे वितरण कर एक अद्वितीय संदेश दिया है। नर्मदापुरम में श्री सोनी एक जाने-माने नाम थे और शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी थे। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने ईमानदारी कार्य कुशलता एवं कठोर परिश्रम से शिक्षा विभाग में अपनी पहचान स्थापित की थी। श्री सी एल सोनी की कार्य कुशलता को देखकर वर्ष 2009 में सेवानिवृत्ति के दिन ही शासन ने उनकी सेवा वृद्धि की और वर्ष 2018 तक उन्होंने पुनः शासन को अपनी सेवा प्रदान की। सरलता, सहजता और आत्मीयता से ओत प्रोत उनके परिवार में उनके दो पुत्र विशाल सोनी एवं विश्वास सोनी एवं पुत्री श्रद्धा सोनी हैं।