NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

किसानों को सशक्त बनाने के लिए, भावान्तर भुगतान योजना का पंजीकरण 03 अक्टूबर से शुरू

नर्मदापुरम। किसानो को सशक्त बनाने और उनकी मेहनत का उचित मूल्य देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, मध्यप्रदेश सरकार ने भावान्तर भुगतान योजना शुरू की है। दिनांक 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक प्रभावी इस योजना का उद्देश्य भारत सरकार द्वारा घोषित सोयाबीन उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य और राज्य की मंडी के मॉडल भाव/विक्रय मूल्य के अंतर की राशि से किसानो को लाभान्वित कर, वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है।

बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में अपर कलेक्टर  राजीव रंजन पांडे की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। उक्त प्रेस वार्ता के दौरान उपसंचालक कृषि जे आर हेडाऊ द्वारा जानकारी दी गई कि भावान्तर भुगतान योजना का लाभ लेने के लिए 03 अक्टूबर 2025 से 17 अक्टूबर 2025 तक ई-उपार्जन पोर्टल, ग्राहक सेवा केन्द्र, एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क अथवा एम.पी. किसान एप पर किसान पंजीयन अनिवार्य है। पंजीकृत किसान भाई अपने सोयाबीन के बोए गए रकबे और उत्पादकता के आधार पर, दिनांक 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 के मध्य, हमेशा की तरह मंडी में ही पात्रता अनुसार मात्रा में अपनी सोयाबीन उपज बेचकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे ।

उन्होंने बताया कि योजना कियान्वयन के दौरान जिला प्रशासन के प्रतिनिधि की उपस्थिति में खुली नीलामी वीडियो कैमरे की निगरानी में होगी तथा मूल्य अंतर की राशि 15 दिनों के भीतर, सीधे पंजीकृत विक्रेता किसान के आधार से जुडे बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी।

किसानो की पंजीयन सेवा 03 अक्टूबर 2025 से 17 अक्टूबर 2025 तक की अवधि के लिए जिला नर्मदापुरम में कुल 15 पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गए है, जो कि तहसील सिवनीमालवा में सेवा सहकारी समिति चौतलाय का समिति मुख्यालय में, सेवा सहकारी समिति बघवाडा का स्थान ग्राम धर्मकुण्डी में, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति नंदरवाडा का समिति मुख्यालय, विपणन सहकारी समिति मर्यादित बनापुरा, वृहताकार सेवा सहकारी समिति शिवपुर का समिति मुख्यालय, सेवा सहकारी समिति कोठरा का समिति मुख्यालय, वृहतकार सेवा सहकारी समिति का समिति मुख्यालय में, इसी प्रकार तहसील नर्मदापुरम में नर्मदांचल विपणन सहकारी संस्था मर्यादित होशंगाबाद द्वारा कृषि उपज मंडी परिसर नर्मदापुरम में, तहसील डोलरिया में सेवा सहकारी समिति मिसरोद द्वारा समिति मुख्यालय मिसरोद में, वृहताकार सेवा सहकारी समिति डोलरिया द्वारा समिति मुख्यालय डोलरिया में, तहसील इटारसी में वृहताकार सेवा सहकारी समिति इटारसी द्वारा मंडी प्रांगण इटारसी में, तहसील माखननगर में कृषक सेवा सहकारी समिति आरी द्वारा समिति मुख्यालय आरी में, तहसील सोहागपुर में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सोहागपुर द्वारा मंडी प्रांगण सोहागपुर में, तहसील पिपरिया में कृषक सेवा सहकारी समिति खापरखेडा द्वारा समिति मुख्यालय खापरखेडा एवं तहसील बनखेडी में किसान विपणन एवं प्रक्रिया सहकारी संस्था मर्यादित बनखेडी द्वारा मंडी प्रांगण बनखेडी में किसान पंजीयन की सेवायें दी जाएगी।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *