रक्षाबंधन बना सुरक्षाबंधन: राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने वीर सैनिक भाइयों को बाँधी राखी

नर्मदापुरम। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने निज निवास स्थित कार्यालय ‘संवाद केंद्र’ में वीर सैनिकों एवं आत्मीय भाइयों की कलाइयों पर राखी बाँधकर हर्ष उल्लास के साथ मनाया रक्षाबंधन।
राज्यसभा सांसद श्रीमति नारोलिया कहा कि “जिस प्रकार ऑपरेशन सिंदूर में हमारे जांबाज़ सैनिकों ने बहनों के सम्मान की रक्षा करते हुए वीरता दिखाई, उसी भावना के प्रतीक स्वरूप आज इन वीर भाइयों की कलाई पर रक्षा-सूत्र बाँधना मेरे लिए गौरव का क्षण है।”
सांसद श्रीमती नारोलिया ने सैनिक भाइयों को दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि जैसे आपने राष्ट्र सेवा में जीवन अर्पित किया है, वैसे ही समाज सेवा में अर्पित कर समाज को आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर सैनिक भाई निर्मल राजपूत,दिनेश चौहान, किशोर दिनदोरे,ओपी राणा ,योगेश चौरे,धनराज सराठे,जमुना प्रसाद मलैया,श्रीकांत सराठे,एस. के. सिंह, विकास नारोलिया राजेश तिवारी लक्षमण सिंह बेस अन्य वरिष्ठ जन उपस्थिति रहे।