राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया जी ने किया नवनिर्मित विधि महाविद्यालय भवन का निरीक्षण किया।

नर्मदापुरम। राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया जी ने शुक्रवार को गृह नगर नर्मदापुरम के बुधवाड़ा क्षेत्र में नवनिर्मित विधि महाविद्यालय भवन का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग,(PIU) के अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी से कार्य के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने शेष कार्यों को तय समय सीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत, पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया, देवेन्द्र वर्मा, धर्मेंद्र जाट, गोपीकृष्ण जाट, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री जितेन्द्र कुमार पंत, एसडीओ राकेश कासदे, एसडीओ अशरफ हुसैन, उपयंत्री अंकित राठौर सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं ठेकेदार उपस्थित रहे।