महिला सशक्तिकरण समिति की संसद भवन में आयोजित बैठक में राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने की सहभागिता

नई दिल्ली। संसद भवन स्थित एनेक्सी (संसदीय शोध एवं संदर्भ सेवा केंद्र) में भारत सरकार की “महिला सशक्तिकरण स्थायी समिति” की महत्वपूर्ण बैठक में राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने समिति की सदस्य के रूप में सहभागिता की।
बैठक की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष श्रीमती डग्गुबाती पुरंदेश्वरी ने की। बैठक में देश के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञों ने भी भाग लिया, जिनमें डॉ. अरविंद (वी.वी. गिरि नेशनल लेबर इंस्टीट्यूट), प्रो. एन. मणिकामेलई (सेंटर फॉर विमेन डेवलपमेंट स्टडीज), तथा सुश्री संचिता (सेवा भारत) प्रमुख रूप से शामिल रहे।
बैठक के दौरान महिलाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई। विशेषज्ञों द्वारा दिए गए सुझावों को नीतियों के निर्माण में सम्मिलित करने पर जोर दिया गया, ताकि देश की प्रत्येक महिला सशक्त, आत्मनिर्भर और सामाजिक-आर्थिक रूप से सुदृढ़ बन सके।
सांसद माया नारोलिया ने कहा कि “महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह बैठक एक सार्थक पहल है। हम सभी मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि जो सुझाव सामने आए हैं, वे धरातल पर उतरें और वास्तविक बदलाव लाएं।”