राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होमगार्ड सैनिक श्याम सिंह का राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने किया सम्मान

नर्मदापुरम। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीरता प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होमगार्ड सैनिक श्याम सिंह राजपूत का गुरुवार को राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने उनके निवास पर पहुंचकर शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
होमगार्ड सैनिक श्याम सिंह ने नर्मदा नदी में डूब रहे सैकड़ों लोगों की जान बचाकर असाधारण साहस और सेवा भावना का परिचय दिया है। इसी अदम्य साहस के लिए उन्हें हाल ही में पुणे में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति पदक से अलंकृत किया गया था।
राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने कहा, “श्याम सिंह न सिर्फ नर्मदापुरम बल्कि पूरे प्रदेश का गौरव हैं। उन्होंने जिन जानों को बचाया, वह समाज के लिए अमूल्य योगदान है।”
इस अवसर पर सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, पूर्व नपा अध्यक्ष एवं भाजपा झु झो प्र प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत, पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया, मनीष परदेशी, सुंदरम अग्रवाल, विशाल दीवान, ज्योति वर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।