राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने किया अमृत 2.0 योजना के पाइपलाइन कार्यों का निरीक्षण काम में पाई गई अनियमितताएं, कम्पनी के इंजीनियर और निर्माण एजेंसी को दी चेतावनी

नर्मदापुरम। अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 (हाउसिंग बोर्ड) में चल रहे पाइप लाइन बिछाने के कार्यों का शनिवार को राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यों में लापरवाही और अनियमितताएं पाई गईं।
सांसद ने पाइप लाइन कार्य की धीमी गति और गुणवत्ता में कमी पर नाराजगी जताते हुए जिम्मेदार कम्पनी के इंजीनियर और निर्माण एजेंसी को सख्त निर्देश दिए कि कार्य को तय समय-सीमा में पूर्ण किया जाए तथा कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता न हो।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने भी कार्यों में आ रही समस्याओं से सांसद को अवगत कराया। इस पर श्रीमती नारोलिया ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा ।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति नीतू यादव जी मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पाटले, इंजीनियर आरुषि रिछारिया, इंजीनियर दीक्षा तिवारी, मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत, पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया, पंजच पाण्डे, सचिन तोमर, धर्मेंद्र जाट , अमित नायक, सुन्दर अग्रवाल, विशाल दीवान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे