राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने किया”स्वदेशी कुटुंबकम करवा चौथ एवं दिवाली प्रदर्शनी 2025″ शुभारंभ,

नर्मदापुरम ।आज अग्रवाल चंद्र भवन, सेठानी घाट, नर्मदापुरम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने फीता काट कर स्वदेशी”कुटुंबकम करवा चौथ एवं दिवाली प्रदर्शनी 2025″ का शुभारंभ किया
सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में संचालित ‘स्वदेशी अभियान’ न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रहा है, बल्कि हमारी प्राचीन संस्कृति एवं विरासत को भी पुनर्जीवित कर रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के आयोजन आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अहम भूमिका निभाते हैं तथा स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन एवं सशक्त मंच प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेन्द्र यादव, आयोजन समिति की प्रमुख श्रीमती रानी नामदेव, श्रीमती किरण नामदेव, पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया सहित अन्य गणमान्य महिलाएं एवं नागरिक उपस्थित रहे।