स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत विवेकानंद घाट पर किया जनप्रतिनिधिगणों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रमदान

सांसद और नपाध्यक्ष ने धोया विवेकानंद घाट
नर्मदापुरम्। नगरपालिका द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज विवेकानंद घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान सांसद दर्शन सिंह चौधरी और नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा पानी के पाइप से विवेकानंद घाट की धुलाई की गई तथा पौधरोपण कर पर्यावरण संवारा गया। देखते ही देखते समूचा विवेकानंद घाट स्वच्छता हो गया।
स्वच्छता निरीक्षक एवं कार्यक्रम प्रभारी अनुराग तिवारी ने बताया कि नगरपालिका द्वारा पं. दीनदयाल जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विवेकानंद घाट पर स्वच्छता अभियान के तहत एक घंटे श्रमदान किया गया।
इस अवसर पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी, कलेक्टर सोनिया मीना, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, एडीएम राजीव रंजन पांडेय, सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेंद्र रावत, नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारी, जिला अस्पताल के डाक्टर्स, पार्षदगण, सभापतिगण, भाजपा नेता राजेश तिवारी, रोहित गौर, रूपेश राजपूत, जीतू तिवारी, पंकज पांडेय, बंटी परिहार, अतुल मंडलोई, बिल्डर्स लक्ष्मण बैस सहित बड़ी संख्या में नपा के अधिकारी कर्मचारी और समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।