पलकमती नदी में जल संचयन हेतु बोरी बंधान कार्य सम्पन्न विधायक विजयपाल सिंह सहित जनप्रतिनिधियों व स्थानीय नागरिकों ने किया श्रमदान

रिपोर्टर : -शिवकुमार पटेल

सोहागपुर। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सोहागपुर में पलकमती नदी में जल संचयन एवं भू-जल स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से बोरी बंधान कार्य का आयोजन किया गया। इस सराहनीय पहल के तहत नदी में बोरियों के माध्यम से जल प्रवाह को नियंत्रित कर जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।

इस कार्य में सोहागपुर विधायक श्री विजयपाल सिंह, एसडीएम श्री अनिल जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने श्रमदान कर सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने मिलकर नदी तट पर बोरियों की व्यवस्थित कतारें लगाईं, जिससे वर्षा जल का संचयन बेहतर ढंग से हो सकेगा तथा क्षेत्र का भू-जल स्तर बढ़ेगा।

विधायक श्री विजयपाल सिंह ने इस अवसर पर कहा कि जल संरक्षण एवं उनको सहेजना हमारा कर्तव्य है तथा ऐसे प्रयासों से ही हम आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संरक्षित कर सकते हैं। वहीं एसडीएम श्री अनिल जैन ने भी नागरिकों से आह्वान किया कि वे जल संरक्षण अभियान में अपनी भूमिका निभाएं। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं की भी उत्साहजनक सहभागिता देखने को मिली।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *