नगरपालिका में हुई जनसुनवाई , नपाध्यक्ष और सीएमओ ने किया समस्याओं का समाधान

नर्मदापुरम्। नगरपालिका में आज हुई जनसुनवाई के दौरान अनेक समस्याओं का समाधान किया गया। आज जनसुनवाई नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा की गई। उनका समाधान करने तथा जांच योग्य समस्याओं की जांच कराकर समाधान करने के निर्देश दिए गए।
कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी ने बताया कि नपाध्यक्ष श्रीमती यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले के निर्देश पर जनसुनवाई के दौरान समस्याओं का लगातार निराकरण कर आम नागरिकों को राहत प्रदान की जा रही है। आज जनसुनवाई में आवदेक को विवाह का पंजीयन प्रमाण पत्र तत्काल बनाकर दिया। साथ ही कुछ आवेदकों द्वारा राशन कार्ड से नाम समर्पण करने तथा नाम जोड़ने आदि हेतु आवेदन दिए गए जिन पर तत्काल कार्यवाही की गई। साथ ही नाली निर्माण, पानी निकासी, सफाई और अन्य समस्याओं का निराकरण किया गया।
जनसुनवाई के दौरान नपा में नेता पतिपक्ष अनोखे राजोरिया, पार्षद राहुल गौर, रेखा यादव पार्षद प्रतिनिधि पूनम मेषकर, अतुल भंडारी, उपयंत्री अंबक पाराशर, आयुषी रिछारिया, दीक्षा तिवारी, रीना गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी सहित नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।