बांग्लादेश के प्रताड़ित हिंदुओं के समर्थन में धरना, निकाली आक्रोश रैली
oplus_2
जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-
नर्मदापुरम आज मंगलवार को
बांग्लादेश में इस्कॉन धर्मगुरू चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की गिरफ्तारी और हिंदु समाज के लोगों पर पर हो रहे अत्याचार और हिंसक हमले के विरोध में को सकल हिंदू समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन और धरना दिया गया। दोपहर 1 बजे सतरस्ते काली मंदिर पर बड़ी संख्या में सकल हिंदू समाज एकत्रित होकर। आक्रोश रैली के रूप में सभी पीपल चौक कलेक्ट्रेट गेट पहुंचे।
धरने और रैली में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,अभाविप,भाजपा,बजरंग दल, समेत अन्य संगठनों के सकल हिंदू समाज के लोग शामिल हुए,आक्रोश रैली को व्यापारी संघ का भी समर्थन मिला ।







