अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन श्री समर्पण श्री के सदस्यों ने

नर्मदापुरम । सामाजिक संस्था श्री समर्पण श्री के सदस्यों ने इन दिनों एक मुहिम छेड़ रखी है ,चाहे नगर पालिका हो या जिला चिकित्सा की अव्यवस्था को लेकर विरोधी प्रदर्शन लगातार जारी है।
इसी मुहिम के तहत आज अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर विरोध किया , विगत कई दिनों से जिला अस्पताल में आव्यवस्थाओं का एक अंधा खेल मचा हुआ है। श्री समर्पण श्री के सदस्य स्वदेश सैनी ने कहा कि जिला प्रशासन सब कुछ देखते हुए भी वह अंधा हो चुका है और मुंह पर उंगली रखी जिसका उद्देश्य इतना सब कुछ होने के बावजूद भी वहां सी. एम. एच. ओ द्वारा भी एक बार भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की, श्री समर्पण श्री के कार्यकर्ताओं ने हाथों में जिला प्रशासन मुर्दाबाद के भी पोस्ट रखें और जिला प्रशासन को अपनी बात रखते हुए यह बोला कि इन सारे विषयों पर अगर जल्द से जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन लगातार सड़कों पर जारी रहेगा और उग्र से उग्र प्रदर्शन करेंगे ।
गरीब लगातार बहुत परेशान हो रहे हैं, ना उनके पास सफाई की कोई व्यवस्था है ना ही स्टाफ की ना ही बेड की और इनके द्वारा ही कई वर्षों से ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़ा हुआ है क्योंकि कोविड वापस देश में दस्तक दे चुका है और यह बहुत ही बड़ा चिंता का विषय है इसके बावजूद भी जिला प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन प्लांट को लेकर कोई भी कदम नहीं उठाया गया है आईसीयू भी बस नाम मात्र का बना कर रखा है उसमें भी कोई भी पेशेंट को एडमिट नहीं किया जाता है वेंटीलेटर जैसी व्यवस्थाएं भी अस्पताल से बहुत दूर है खून जांचों की रिपोर्ट 10 दिनों के अंदर आ रही है स्टाफ की कमी का हवाला देते हुए गरीबों से वहां बदतमी हो रही है गरीबों घंटों लाइन में लगकर वह परेशान हो रहे हैं जिससे बहुत ही ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान संस्था के स्वदेश सैनी, रहमान खान, विशाल चावरिया, राज खिल्लारे, आकाश सोनी,अमन दोहरे, रितेश मालवीय, ललित मीना, ऋतिक मालवीय, आकाश बाथरे, सखा सिंह, धीरज वादवानी, केतन बरगले आदि लोग उपस्थिति रहे ।