NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

सेवा पखवाड़ा के तहत पुलिस अधिकारियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया,

oplus_0

नर्मदापुरम । सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिलेभर में विभिन्न जनजागरूकता एवं सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस लाइन में वृक्षारोपण एवं सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, रक्षित निरीक्षक स्नेहा चंदेल सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। एसपी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं, उनका संरक्षण प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। सभी जिलेवासी अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर इस अभियान को सफल बनाने में भागीदार बनें। समारोह के दौरान पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे सउनि शिव कुमार शुक्ला, सउनि जसवंत सिंह सेन एवं सउनि चंद्रशेखर पाराशर को सम्मानित कर भावपूर्ण विदाई दी गई।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *