विकास की रफ्तार बढ़ाने हुई पीआईसी की बैठक प्रधानमंत्री आवास 1.0 एवं 2.0 पर रहा विशेष फोकस

नर्मदापुरम्। नगरपालिका परिषद की मंगलवार को प्रेसीडेंट इन कौंसिल की बैठक का आयोजन नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, सभापतिगण एवं नगरपालिका के अधिकारी और उपयंत्री उपस्थित रहे।
कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी ने बताया कि पीआईसी की बैठक में नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर 6 विषय रखे गए थे। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 एवं 2.0 एवं कर्मचारियों की नियुक्ति, अनुकंपा नियुक्ति, परीवीक्षा अवधि संबंधी बैठक में निर्णय लिए गए। अधीक्षक श्री सोनी ने बताया कि प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना पर विशेष फोकस रहा, जिससे कि हितग्राहियों के आवेदन पर कार्रवाई कर उन्हें योजनाओं से लाभांवित किया जा सके।
नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने बताया कि पीआईसी की बैठक में अलग अलग 6 विषयों पर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना को गति देने पर विचार विमर्श हुआ और उक्त योजना से हितग्राहियों को जल्द से जल्द लाभांवित कराने पर निर्णय हुआ।