हर्बल पार्क में मूर्ति विसर्जन समारोह के दौरान व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन

नर्मदापुरम । हर्बल पार्क में मूर्ति विसर्जन समारोह के दौरान विगत वर्षों की व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है पूर्व में वाहन पुलिस अधीक्षक निवास के पीछे से हर्बल पार्क होते हुए कलेक्ट्रेट के पिछले द्वार से प्रवेश कर मुख्य द्वार से बाहर निकलते थे,
अब विसर्जन हेतु आने वाले वाहनों को कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार से प्रवेश कर सीधे हर्बल पार्क के लिए जाएंगी और पीछे वाले रास्ते से बाहर निकलेंगी ।
छोटी मूर्तियों वाले वाहन हर्बल पार्क गेट पर छोटी मूर्तियों को उतार कर विसर्जन उपरांत दाहिने मुड़ते हुए कलेक्ट्रेट के पिछले रास्ते से पुलिस अधीक्षक निवास के पीछे से पीपल तिराहा, जेल तिराहा होते हुए वापस निकलेंगे तथा बड़ी मूर्तियों वाले वाहन जिनमें मूर्तियों को क्रेन के माध्यम से विसर्जित किया जाना है, हर्बल पार्क में प्रवेश कर सकेंगे
उक्त वाहन हर्बल पार्क में कृत्रिम कुंड के आगे से वापस लौट कर बाएं मुड़ते कलेक्ट्रेट के पिछले हिस्से से पुलिस अधीक्षक निवास के पीछे से पीपल तिराहा जेल तिराहा होकर वापस जा सकते हैं
कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार से सीधे हर्बल पार्क वाला रास्ता एकांगी मार्ग रहेगा जिसमें सिर्फ वाहन जा सकेंगे वापस लौटना वर्जित होगा
डी एस पी ट्रैफिक संतोष मिश्रा ने बताया कि हर्बल पार्क में वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं है अतः व्यक्तिगत वाहन न लाएं मूर्ति विसर्जन हेतु सामूहिक रूप से आने वाले वाहनों में ही अपनी मूर्तियां विसर्जन हेतु लाएं, यदि अपरिहार्य कारणों से अपने वाहन में मूर्ति विसर्जन हेतु लाएं तो व्यस्था और अन्य लोगों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए वाहन ज्यादा देर तक खड़े न रखें ताकि विसर्जन हेतु आने वाले अन्य व्यक्तियों को कोई असुविधा न हो एवं मालाखेड़ी से विसर्जन हेतु आने वाली मूर्तियां जेल तिराहे से पीपल तिराहा होते हुए कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार से विसर्जन हेतु जाएंगी और वाहन निर्धारित रास्ते से वापस आते हुए जेल तिराहा से निकल सकेंगे
हर्बल पार्क से नर्मदा नदी की ओर जाने वाला रास्ता जन सुविधा और सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेड लगाया जा कर बंद किया गया है अतः कृत्रिम कुंड पर ही विसर्जन किया जाए ।