विजयदशमी पर हम सभी को भी अपने अंदर की सभी बुराइयों का त्याग कर भगवान श्रीराम के कृपा पात्र बनने का संकल्प लेना चाहिए : श्रीमती गौर

oplus_2
नर्मदापुरम। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमंतु एवं अर्धघुमंतु कल्याण विभाग की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने गुरुवार को पुलिस लाइन, नर्मदापुरम में विजयदशमी पर्व पर आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर शस्त्र पूजन किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला, संभाग आयुक्त नर्मदापुरम कृष्ण गोपाल तिवारी, पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश कुमार शुक्ला, पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशांत खरे, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा थोटा,डीएसपी यातायात संतोष मिश्रा, रक्षित निरीक्षक स्नेहा चंदेल, एसडीओपी जितेंद्र पाठक, एसडीएम विजेंद्र रावत, मण्डल अध्यक्ष रूपेश राजपूत, सागर शिवहरे,भाजपा कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित,पूर्व मण्डल अध्यक्ष विकास नारोलिया,रोहित गौर,सहित भाजपा पद अधिकारी एवं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।
पुलिस विभाग का अमला उपस्थित रहा। इस अवसर पर मंत्री श्रीमती गौर ने समस्त नर्मदापुरम वासियों को विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा कि विजयदशमी बुराई पर अच्छाई, अधर्म पर धर्म और अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक है। इस दौरान उन्होंने कहा कि विजयदशमी के इस पावन पर्व पर हम सभी को भी अपने अंदर की सभी बुराइयों का त्याग कर भगवान श्रीराम के कृपा पात्र बनने का संकल्प लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शस्त्र पूजन की परंपरा को सामाजिक स्तर और प्रशासनिक परंपरा से जोड़ने का जो सेतु तैयार किया है वह अत्यंत प्रशंसनीय है। श्रीमती गौर ने कहा कि शस्त्र पूजन की यह परंपरा अत्यंत प्राचीन है, जो धर्म, न्याय एवं राष्ट्र रक्षा से जुड़ी हुई है। विजयदशमी पर्व पर की जाने वाली शस्त्र पूजन केवल अस्त्र-शस्त्रों की पूजा मात्र नहीं, बल्कि शौर्य और पराक्रम का वंदन भी है।