1 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस” के अवसर पर जिले भर में कार्यशालाएं रैली द्वारा जागरूकता कार्यक्रम हुए आयोजित
नर्मदापुरम। 1 दिसम्बर “विश्व एड्स दिवस” के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखंडों में जागरूकता कार्यक्रम हुए। जिला प्रशिक्षण केंद्र नर्मदापुरम में अभय सिंह जिला विधिक सेवा अधिकारी के मुख्य आतिथ्य तथा सीएमएचओ डॉ नरसिंह गेहलोत की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई।
सीएमएचओ डॉ गेहलोत ने बताया कि इस वर्ष की एड्स जागरूकता की थीम ” व्यवधान पर काबू पाया, एड्स प्रतिक्रिया में बदलाव लाना है, स्वास्थ्य विभाग रेड रिबन क्लब, संपूर्ण सुरक्षा केंद्र, प्रियांशी और टीआई एनजीओ के सहयोग से लोगों तक एड्स की जानकारी ही बचाव है जागरूक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। विधिक अधिकारी श्री अभय सिंह एवं डॉ प्रियंका दुबे एड्स नोडल अधिकारी द्वारा एड्स के चार कारणों ओर उपाय के बारे में जानकारी दी। एड्स असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई के उपयोग, बिना जांच के ब्लड का आदान प्रदान और एचआईवी संक्रमित गर्भवती माताओं से उसके होने वाले शिशुओं में एड्स होता है जिससे बचाव के लिए प्रत्येक गर्भवती महिलाओं की गर्भावस्था का पता चलते ही एचआईवी जांच, एक दूसरे की सुई का प्रयोग नहीं करना, निरोध का इस्तेमाल तथा ब्लड लेने देने से पहले उसकी एचआईवी जांच करना एड्स रोग से बचाव के प्रमुख तरीके हैं। एचआईवी वायरस मनुष्य में रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी लाता है जिसमें मनुष्य में धीरे धीरे इम्युनिटी कम होते जाती है और एड्स का कारण बनती है। काउंसलर प्रकाश यादव ने बताया कि जिले में 8000 लोगों की एचआईवी स्क्रीनिंग हुई, जिसमें से 56 नागरिक तथा 11 गर्भवती महिलाएं शामिल हैं।
जिला समन्वयक हेमंत पटेल ने जानकारी दी कि प्रत्येक नागरिक की एचआईवी रिपोर्ट गोपनीय रखी जाती है। आईसीटीसी केंद्र पिपरिया, इटारसी एवं जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एचआईवी की जांच की जाती है।
कार्यशाला में डीआईओ डॉ संदीप केरकेट्टा, डीएमओ अरुण श्रीवास्तव, आरबीएसके समन्वयक कविता साल्वे, डीपीएम कविता भोई, जिला मीडिया प्रभारी सुनील साहू, डीसीएम शैलेन्द्र शुक्ला, एएसओ राजेश अहिरवार, एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के समस्त एनजीओ मैनेजर, परामर्शदाता, टीबी,कुष्ठ, एनएचएम, टीकाकरण स्टॉफ सहित शहरी आशा कार्यकर्ताएं एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यशाला के बाद “एचआईवी जांच कराओ, जानकारी ही बचाव है” के नारे लगाते हुए एक रैली निकाली गई, जिससे आम जनता में जागरूकता फैली। इसी प्रकार के कार्यक्रम जिले के अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं में भी आयोजित किए गए। नर्मदापुरम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने इस अवसर पर निःशुल्क हेल्पलाइन नालसा 15100 की जानकारी दी, जहाँ कोई भी नागरिक विधिक सहायता और सलाह प्राप्त कर सकता है।
