नवप्रवेशी विद्यार्थियों को मिली साइकिल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने पौधा रोप दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

कटनी से जिला ब्यूरो आदेश खरया
कटनी। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य एवं शाला परिवार की ओर से गत दिवस कक्षा नवमी के नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को शासन की योजना अनुसार निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम जिला पंचायत उपाध्यक्ष कटनी अशोक विश्वकर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने छात्रों को साइकिल वितरण करते हुए छात्रों को शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने अपने उद्बोधन सभी छात्रों को मन लगा कर कड़ी मेहनत से शिक्षा ग्रहण करते हुए शासन की मंशा और अपने माता पिता की इच्छाओं को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। शाला परिवार को भी बच्चों का मार्गदर्शक बनने के साथ सहयोग करने की अपील की। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधरोपण भी किया गया।