नर्मदापुर युवा मंडल ने स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर किया शहर के वरिष्ठजनों का सम्मान

नर्मदापुरम। नर्मदापुर युवा मंडल द्वारा नेहरू पार्क में प्रति रविवार फन म्यूजिक मस्ती के लिए आयोजित होने वाले सुरीला नर्मदापुरम संगीत कार्यक्रम इस रविवार को स्वतंत्रता दिवस पर आधारित रहा। सभी गायक कलाकारों ने देश भक्ति के गीत गाकर वातावरण देशभक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम से जुड़े मनीष परदेशी ने बताया कि रविवार को सुरीला नर्मदापुरम कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया गया। सभी वरिष्ठजनों तिलक लगाकर एवं पीले दुपट्टा डालकर पुष्पवर्षा से सम्मान किया गया। शहर के 50 से अधिक वरिष्ठ जनों का इस दौरान सम्मान किया गया। नर्मदापुर युवा मंडल अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रुपेश राजपूत सहित नर्मदापुर युवा मंडल के पदाधिकारीयों ने सभी वरिष्ठजनों का सम्मान किया। सम्मान के बाद नेहरू पार्क में रविवार शाम को वरिष्ठजनों ने भी देश भक्ति के गीत गाए। तो वहीं अन्य वरिष्ठों ने कविताभी सुनाई। गायक कलाकार कमल झा , डॉ. नयना सोनी, हरीश मांझी, महेंद्र सिंह राजपूत, अतुल मंडलोई, तरुण देव सहित अन्य कलाकारों ने देशभक्ति के तराने गए। कार्यक्रम का संचालन राजेश रैकवार ने किया। इस अवसर पर नर्मदापुर युवा मंडल के दीपक हेमनानी, अनिल दुबे, मुकेश यादव, विशाल दीवान, सुमित गौर, कमल चव्हाण, श्रीराम सागर, कृपेश यादव, सौरभ मेहरा, रामजीवन बकोरिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।