नर्मदा प्रसाद सराठे को नर्मदापुरम( होशंगाबाद) जिला पंचायत केश शिल्पी प्रतिनिधि नियुक्त किया

रिपोर्टर:राजकुमार पटेल
नर्मदापुरम । मध्य प्रदेश केश शिल्पी मंडल अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा नंदकिशोर वर्मा ने सेन शक्ति महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर सेन, कार्यकारिणी अध्यक्ष दर्शन सेन, व सेन समाज की अनुशंसा पर नर्मदा प्रसाद सराठे बनखेड़ी को नर्मदा पुरम( होशंगाबाद) जिला पंचायत केश शिल्पी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया नर्मदा प्रसाद सराठे की नियुक्ति पर सेन समाज एवं नगरवासियों ने नर्मदा प्रसाद सराठे को बधाई देते हुए कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त नंदकिशोर वर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया, साथ ही बोर्ड के नव नियुक्त जिला पंचायत नर्मदापुरम( होशंगाबाद) केश शिल्पी प्रतिनिधि नर्मदा प्रसाद सराठे ने मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित मध्य प्रदेश शासन एवं सम्मानित संगठन एवं बोर्ड अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा सहित समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी सदस्यों के प्रति हृदय से स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर नर्मदा प्रसाद ने कहा की हम समाज के हितार्थ सेवा के लिए तत्पर एवं संकलिपत रहेंगे हमारी पूरी टीम का प्रयास होगा कि हम शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर सभी को लाभान्वित करवाये ।