हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता को लेकर नगरपालिका ने निकाली तिरंगा यात्रा

नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने तिरंगा यात्रा को दिखाई झंडी
नर्मदापुरम्। शासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग नगरपालिका परिषद द्वारा हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता को लेकर आज विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली को नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव सहित सभापति पार्षदगणों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली के आगे चल रहे आटो में स्वच्छता के गीत तथा राष्टप्रेम से ओतप्रोत गीत बजाए जा रहे थे। स्वच्छता रैली ने समूचे नगर में स्वच्छता का संदेश देते हुए भ्रमण किया। साथ ही नगरपालिका परिषद में हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जिसमें नपाध्यक्ष द्वारा अपने हस्ताक्षर कर शुरूआत की गई। इस अवसर पर पार्षद सभापतिगण, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, पूर्व पार्षदगण सहित नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने जोश जज्बा के साथ रैली को रवाना किया।
स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता को लेकर रैली का आयोजन किया गया था। सभी स्वच्छता वाहनों के माध्यम से नगर भ्रमण कर स्वच्छता के प्रति अलख जगाई गई। नगरपालिका परिसर में हर घर तिरंगा और स्वच्छता को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर किए।