“फिट इंडिया” के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करेगा “सांसद खेल महोत्सव”

नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया’ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस वर्ष सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन 21 सितम्बर से 25 दिसम्बर तक किया जाएगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री जी की मंशा अनुसार युवाओं में खेल,स्पोर्ट्स कल्चर एवं नेतृत्व क्षमता को विकसित करना है उसके साथ ही युवाओं को खेलों के माध्यम से फिट रखना ओर फिटनेस के प्रति प्रोत्साहित करना भी एक उद्देश्य है ।
आगमी संसद खेल महोत्सव लेकर प्रारंभिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन की रूपरेखा, खेलों के चयन एवं प्रतिभागियों के पंजीयन प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा हुई।
राज्यसभा सांसद श्रीमति माया नारोलिया के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल सहित अन्य संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में महोत्सव के अंतर्गत सम्मिलित किए जाने वाले 5 पारंपरिक और 3 देशज खेलों की प्रतियोगिता आयोजित करने को लेकर एवं समन्वय स्थापित करने पर विचार-विमर्श किया गया।
सांसद श्रीमति नारोलिया ने कहा कि यह महोत्सव न केवल युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करेगा, बल्कि परंपरागत एवं लोक खेलों को संरक्षित कर उन्हें नई पीढ़ी से जोड़ने का कार्य भी करेगा।
बैठक में मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत, पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया, लक्ष्मण सिंह बेस, विशाल दीवान, सुंदरम अग्रवाल एवं गोपाल चौरे सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।