नर्मदापुरम में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 25 से अधिक निःशुल्क हेलमेट वितरण

नर्मदापुरम । कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिले में सड़क सुरक्षा अभियान अंतर्गत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं यातायात विभाग द्वारा लगातार एक माह से निःशुल्क हेलमेट वितरण अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज शासकीय नर्मदा महाविद्यालय, नर्मदापुरम में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती रिंकू शर्मा एवं यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा द्वारा कॉलेज के विद्यार्थियों एवं दोपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न प्रावधानों एवं उल्लंघन की स्थिति में आरोपित दंड के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान ऐसे दोपहिया वाहन चालकों को 25 से अधिक निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए, जिनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस था तथा उनके वाहनों पर एचएसआरपी (High Security Registration Plate) लगी हुई थी। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती रिंकू शर्मा ने स्वयं वाहन चालकों को हेलमेट पहनाकर उन्हें समझाइश दी कि वे वाहन धीमी गति से चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें और यातायात नियमों का पालन करें।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के किशोरों द्वारा यदि मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन किया जाता है तो धारा 199A के तहत उनके अभिभावकों एवं वाहन स्वामियों पर दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान है।
इस अवसर पर पी एम एक्सीलेंस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ रामकुमार चौकसे, सहायक प्राध्यापक योगेश खंडेलवाल तथा अन्य प्राध्यापक गण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी तथा नागरिक उपस्थित रहे और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।