“मां तुझे प्रणाम” योजना के तहत विधायक एवं सांसद ने युवाओं को ऐतिहासिक स्थलों के लिए किया रवाना
जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-
नर्मदापुरम। बुधवार को नगर के प्रसिद्ध सेठानी घाट से “मां तुझे प्रणाम” योजना के अंतर्गत 58 युवा प्रतिभागियों को भारत के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं भौगोलिक महत्व के स्थलों के भ्रमण हेतु रवाना किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीता सरन शर्मा तथा लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने युवाओं को शुभकामनाएँ देते हुए युवाओं को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक गौरव एवं भौगोलिक विविधता से परिचित करने के उद्देश्य से रवाना किया।
उल्लेखनीय है कि “मां तुझे प्रणाम” योजना के तहत हरदा, बैतूल, रायसेन एवं नर्मदापुरम जिले से चयनित लगभग 58 युवा भारत के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों के भ्रमण पर जा रहे हैं। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव,पीयूष शर्मा, विकास नारोलिया, हंस रॉय,रोहित गौर,श्रीमती अर्चना पुरोहित,रूपेश राजपूत,दीपक माहला आदि लोग उपस्थिति रहे ।

