स्वतंत्रता दिवस पर प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने बच्चों को भोजन परोसा मंत्री ने CWSN संसाधन केंद्र का किया उद्घाटन

नर्मदापुरम । 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोक निर्माण विभाग एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने माध्यमिक शाला एसपीएम में संसाधन केंद्र (CWSN) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग बच्चों से आत्मीय मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।
सिंह ने शाला प्रांगण में सिंदूर के पौधों का रोपण किया और बच्चों को अपने हाथों से खीर, पुरी, सब्जी व लड्डू परोसकर भोजन कराया। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति पवन शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, जनपद पंचायत नर्मदापुरम अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे,विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव,पूर्व मण्डल अध्यक्ष विकास नारोलिया,रोहित गौर,मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत, पार्षद दुर्गेश चौधरी, नरेन्द्र पटेल, रेखा यादव,पूर्व पार्षद अशोक कुशराम,नगर मंत्री कमल राव चव्हाण,अखिलेश व्यास,मनीष परदेशी,गज्जू चौहान,राहुल ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस का उल्लास साझा किया और भोजन परोसकर उनके साथ स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया।