ऑटो रैली के माध्यम से दिया स्वच्छता और राष्ट्रभक्ति का संदेश

नर्मदापुरम हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती रिंकू शर्मा के मार्गदर्शन में नर्मदापुरम में भव्य ऑटो रैली का आयोजन किया गया। रैली सतरस्ते से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट परिसर तक निकाली गई, जिसमें सैकड़ों ऑटो चालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ऑटो चालकों ने अपने वाहनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए रैली में शामिल होकर राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने एक स्वर में शहर एवं घरों के आसपास सफाई रखने का संकल्प लिया और नागरिकों को स्वच्छता अपनाने का आह्वान किया। रैली का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर पर तिरंगा फहराने के प्रति जागरूकता फैलाना था।