मेधावी छात्र विक्की विश्वकर्मा को मिली स्कूटी, मुख्यमंत्री डॉ यादव को किया धन्यवाद ज्ञापित

नर्मदापुरम। शासन द्वारा द्वारा प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए संचालित प्रोत्साहन योजना उनके उज्ज्वल भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। ऐसी ही योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन स्वरूप विभिन्न सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं। इसी क्रम में नर्मदापुरम जिले के मेधावी छात्र विक्की विश्वकर्मा को कक्षा 12वीं में 91 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर शासन द्वारा स्कूटी प्रदान की गई है।
स्कूटी प्राप्त कर छात्र विक्की विश्वकर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताया। उन्होंने कहा कि शासन की इस पहल से अब उन्हें उच्च शिक्षा के लिए आने-जाने में सुविधा मिलेगी तथा पढ़ाई और अधिक सुगमता से हो सकेगी। यह योजना न केवल छात्रों को सुविधा प्रदान करती है, बल्कि उनकी शिक्षा यात्रा को सरल बनाकर उन्हें अपने सपनों को साकार करने में मददगार साबित हो रही है। शासन का यह प्रयास प्रदेश के युवाओं को प्रोत्साहित कर शिक्षा के प्रति उनकी रुचि एवं उत्साह को बढ़ा रहा है।