होली को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष नीतू यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-
नर्मदापुरम्। होली के महत्वपूर्ण पर्व को लेकर गुरुवार को नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने सुरवाईजर्स और सफाईकर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि होली पांच दिनों का त्यौहार है यह रंगपंचमी तक मनाया जाता है। इस त्यौहार को ध्यान में रखते हुए नगर की साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहना चाहिए। नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। किसी भी वार्ड में कचरे के ढेर न मिले। अपनी जिम्मेदारी का बेहतर तरीके से निर्वहन करें।
बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी, उपयंत्री प्रतिमा बेलिया, आयुषी रिछारिया, एकाउंटेंट देवेंद्र बघेल, सेनेटरी इंस्पेक्टर कमलेश तिवारी, सतीष यादव, विशाल शर्मा, सुनील राठौर सहित सफाई सुपरवाइजर्स आदि उपस्थित थे।
तीन बार होगा पेयजल सप्लाई
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने बैठक में कहा कि होली का त्यौहार वर्ष में एकबार आता है। नगर के नागरिकों के लिए होली के पावन पर्व पर दिन में तीन बार पेयजल सप्लाई की जाएगी। साथ ही सभी पंप आपरेटर होली को ध्यान में रखते हुए अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
सामंजस्य से कार्य करें
मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने भी सुपरवाइजर्स और सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी कर्मचारी सामंजस्य बनाकर कार्य करें। सफाई व्यवस्था का विशेष ख्याल रखें। किसी भी प्रकार की समस्या आए तो उसे तत्काल बताएं। निराकरण करेंगे। लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक के समापन पर सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
जमकर खेलें होली
होली सनातन धर्म का महत्वपूर्ण त्यौहार है। यह वर्ष में एक ही बार आता है। इसलिए होली खेलना हमारी परंपरा ही नहीं धर्म भी है। सभी नागरिक आपसी भाईचारे के साथ जमकर होली खेलें। होली पर नगर में तीन बार पेयजल सप्लाई की जाएगी। हरे भरे वृक्ष न कांटे। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। नशा न करें। नाबालिगों को वाहन न चलाने दें। नगर के सभी नागरिकों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
Related posts:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माँ पर की गई अशोभनीय टिप्पणी से नाराज भाजयुमो कार्यकर्ताओं ...
August 30, 2025मध्य प्रदेश
अतिथिगणों ने किया वार्ड नंबर 21 में सिद्धि विनायक पार्क का लोकार्पण समूचे नगर में एक करोड़ 44 हजार की...
August 30, 2025मध्य प्रदेश
नपाध्यक्ष और सीएमओ ने किया सेठानीघाट का निरीक्षण अतिक्रमण हटाने के दिए सख्त निर्देश, दीनदयाल रसोई यो...
August 30, 2025मध्य प्रदेश