भारत सरकार की “महिला सशक्तिकरण स्थायी समिति” की बैठक में साइबर सुरक्षा पर हुई चर्चा :- माया नारोलिया

नई दिल्ली। संसद भवन स्थित संसदीय अनुसंधान एवं प्रलेखन सेवा (एनेक्सी) में आज लगातार दूसरे दिन भारत सरकार की स्थायी समिति “महिला सशक्तिकरण” की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष डॉ. डग्गुबाती पुरंदेश्वरी ने की।
बैठक में राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया बतौर सदस्य उपस्थित रहीं। बैठक के दौरान ‘साइबर अपराध’ और ‘महिलाओं की साइबर सुरक्षा’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इस चर्चा में गृह मंत्रालय तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल हुए।
सांसद श्रीमती नारोलिया ने महिलाओं के प्रति ऑनलाइन अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए, साइबर सुरक्षा को और मजबूत बनाए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। समिति ने संबंधित मंत्रालयों से ठोस कदम उठाने की सिफारिश की।