हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वुमन अभियान अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

नर्मदापुरम । संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल (म.प्र.) के निर्देशानुसार बुधवार को संकल्प हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वुमन अभियान अंतर्गत 10 दिवसीय विशेषत जागरूकता अभियान वन स्टाप सेंटर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ संयुक्त तत्वाधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त क्षमता निर्माण सत्र / कानूनी सहायता शिविर कार्यक्रम में न्यायाधीश एवं सचिव विजय कुमार पाठक द्वारा उपस्थित महिलाओं को निःशुल्क विधिक सहायता सलाह योजना, प्राधिकरण द्वारा संचालित समस्त योजनाएं, वन स्टाप सेंटर, एफ.आई.आर. महिला थाना की कार्यप्रणाली, घरेलू हिंसा, पीओएसएच अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, लोक अदालत मध्यस्थता योजना, पॉक्सो एक्ट, पीडित प्रतिकर योजना, लैंगिग उत्पीडन संबंधी अधिकार के संबंध में जागरूक किया गया।
जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय सिंह द्वारा निःशुल्क सलाह हेतु नालसा टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में विस्तार से बताया गया। उक्त शिविर में वन स्टाप सेंटर प्रशासक प्रतिभा बाजपेयी के द्वारा वन स्टाप सेंटर से प्रदान की जाने वाली सेंवाओं की जानकारी, 181 महिला हेल्पलाइन. 1098 की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में महिलाएं, पुरूष एवं वन स्टाप सेंटर का स्टाफ उपस्थित रहा।